13 May 2020 01:24 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान के प्रतिष्ठित संस्थान अभिप्रेरणा कोचिंग द्वारा विद्यार्थियों की बेहद माँग पर 20 May से बीएसटीसी व पीटीईटी की स्पेशल ऑनलाइन कक्षाएँ आरंभ की जा रही हैं। अभिप्रेरणा संस्थान राजस्थान का एकमात्र संस्थान है जो पीटीईटी व बीएसटीसी के लिए ऑनलाइन कोचिंग आरम्भ कर रहा है। अभिप्रेरणा इसके लिए प्रतिदिन चार घंटे कक्षाएँ लेगा। वहीं संपूर्ण कोर्स दो माह में पूर्ण करवाया जाएगा। साथ ही प्रत्येक विषय में टाॅपिक वाइज टेस्ट सीरीज के अलावा हूबहू परीक्षा पैटर्न पर बीस टेस्ट सीरीज भी फ्री दी जाएँगी। ऑनलाइन कक्षा के दौरान विद्यार्थी विषयाध्यापक से प्रश्न भी पूछ सकेंगे। लाइव क्लासेज के अतिरिक्त एक हेल्प डेस्क की स्थापना भी विद्यार्थी हित में की गयी है जिस पर विद्यार्थी 24×7 समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी संस्थान के 9929975863 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES
06 October 2021 03:42 PM
