07 October 2025 11:36 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष महाराजा अजमीढ़ की जयंती पर बीकानेर में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न विशिष्ट युवाओं को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में उभरते युवा अधिवक्ता अनिल सोनी को भी सम्मानित किया गया। सोनी को यह सम्मान सामाजिक क्रियाकलापों में विशेष भूमिका निभाने सहित समाज के संगठनों के विधि सलाहकार के रूप में कार्य करने हेतु दिया गया। अनिल को यह सम्मान विधायक जेठानंद व्यास, नोखा के पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई, आईआरएस घनश्याम सोनी, श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बीकानेर के अध्यक्ष मनीष कुमार लांबा, उपायुक्त देव स्थान विभाग गौरव सोनी, तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी, पुलिस निरीक्षक जयकिशन सोनी व कोटड़ी धाम अध्यक्ष रामकुमार सोनी ने प्रदान किया।
इस दौरान मनीष लांबा ने कहा कि सोनी ने छोटी उम्र में ही अपने कार्यक्षेत्र में अच्छी पकड़ बनाई है। बता दें कि हाल ही में अनिल सोनी को उत्तर पश्चिम रेल्वे ने अपने विधि सलाहकारों में शामिल किया है। इसके अतिरिक्त वे बार एसोसिएशन बीकानेर में भी लगातार अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
सोनी के सम्मानित होने पर बार काउंसिल सदस्य एडवोकेट कुलदीप शर्मा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष विवेक शर्मा, एडवोकेट गोपाल सोनी भीलवाड़ा, जैन कॉलेज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निशा सोनी, ओमप्रकाश मौसूण, कैलाश डांवर, हरिकिशन कांटा आदि ने खुशी व्यक्त की।
RELATED ARTICLES