14 May 2020 01:29 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3722 केस बढ़ गये हैं। वहीं 134 मृत्यु हुई हैं। बता दें कि देशभर में अबतक 78003 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 49219 ठीक हुए। वहीं 2549 मरीज़ ने अपनी जान गंवाई। सुखद यह है कि कुल में से 26235 मरीज़ ठीक व डिस्चार्ज भी हुए हैं।
RELATED ARTICLES
26 February 2021 12:02 AM
