22 June 2022 11:54 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में कोरोना ने चिंता बढ़ा दी है। हालांकि इस बार कोरोना सामान्य लक्षणों वाला है। सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा के अनुसार आज आई रिपोर्ट में 6 पॉजिटिव आए हैं। आज आए पॉजिटिव श्रीडूंगरगढ़, गंगाशहर, नापासर, सुजानदेसर के हैं। ये सभी पहले आए पॉजिटिव के संपर्क में आए लोग हैं। बता दें कि बीते सात दिनों में 98 कोरोना केस सामने आ चुके हैं। मीणा के अनुसार अभी लोग बाहर घूमने जा रहे हैं। तो वहीं कई लोग बाहर से यहां भी घूमने आ रहे हैं। ऐसे में अलग अलग शहरों से संक्रमण बीकानेर आ रहा है। मंगलवार को पॉजिटिव मिले 25 मरीजों में अधिकतर दिल्ली से बीकानेर लौटे थे। वहीं कुछ कलकत्ता घूमकर भी आए। इससे पहले ऋषिकेश, हरिद्वार सहित विभिन्न स्थानों से बीकानेर लौटे व्यक्ति पॉजिटिव निकले। इन पॉजिटिव के संपर्क में आए लोग भी पॉजिटिव हो रहे हैं।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 12:30 PM