25 June 2021 11:50 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में गरीबों के लिए बने किओस्क की जगह रातों-रात दारू की दुकानें बनवाने की ख़बर सामने आ रही है। मामला गजनेर रोड़ पुलिया के पास का है। सूत्रों का दावा है कि यहां बने दो-तीन किओस्क आज रात अंदर से तोड़े जाएंगेे। दोनों को एकल करके यहां दारू की दुकान बनाई जाएगी। रात साढ़े ग्यारह बजे मौके पर हलचल देखी गई। इकट्ठा सभी लोग शराब ठेकेदार के बताए जा रहे हैं। अनुमान है कि नगर निगम ने जिन्हें ये किओस्क आवंटित कर रखे हैं, उनसे ठेकेदार ने सौदेबाजी कर रखी है।
जानकारी के अनुसार पिछली अशोक गहलोत सरकार में अल्प आय व फुटकर व्यापारियों के लिए मुख्यमंत्री बेरोजगार योजना लाई गई थी। जिसके तहत ये किओस्क बने। गरीबों के लिए बने इन किओस्क पर शराब माफिया का कब्जा हो रहा है। हालांकि इस पूरे मामले में किस किसकी मिलीभगत है यह अभी स्पष्ट नहीं है।
सूत्रों का कहना है कि अगर काम सही होता तो आधीरात को क्यों किया जाता ?
अब देखना यह है कि नगर निगम प्रशासन अपनी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को कैसे रोकता है।



RELATED ARTICLES
03 May 2023 10:29 PM
