07 March 2020 11:27 PM

जो आरी नहीं, तलवार नहीं, काटती नहीं, वही है नारी- सुमन छाजेड़
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वंदे मातरम मंच की महिला इकाई द्वारा गोष्ठी एवं सम्मान का कार्यक्रम आयोजित हुआ। सूर्या गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में करीब सौ महिलाएं शामिल हुईं। इस दौरान महिला से जुड़ी समस्याओं सहित महिला सशक्तिकरण पर चर्चा हुई। जिसमें पार्षद सुमन छाजेड़ ने बताया कि नारी यानी ना + आरी। मतलब जो आरी नहीं, जो तलवार नहीं, जो काटती नहीं, वही नारी है। छाजेड़ ने कहा कि नारी ने समाज को प्रेम व समर्पण से सींचकर वास्तव में समाज बनाया है। इस दौरान खेल, प्रश्नोत्तरी सहित कई तरह के कार्यक्रम हुए। इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि यहां एक सेनेटरी पैड की मशीन का लोकार्पण हुआ। मंच की गणेश देवी योगी, विमला डुकवाल, सुमन छाजेड़, सुमन जैन, शालु, उपासना जैन, भारती अरोड़ा ने मशीन का लोकार्पण किया। बताया जा रहा है कि इस तरह की मशीनें मंच के माध्यम से कई स्कूलों में लगाई जाएगी। ख़ास बात यह है इससे निकलने वाला पैड पर्यावरण अनुकूल व साइड इफेक्ट रहित होगा। वहीं यह पानी में मिलकर पानी हो जाएगा, जो कि पर्यावरण की दृष्टि से भी सही होगा।

.jpeg)
RELATED ARTICLES
25 January 2026 09:47 AM
19 August 2025 02:33 PM
