29 February 2020 05:48 PM

सदर सीओ की टीम ने चोरी गैंग का किया पर्दाफाश
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सीओ सदर की टीम ने वाहन चोरी में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 4 मोटरसाइकिल व दो कार सहित दो नकबजन दबोचे हैं। नकबजन ने 22 मोटरसाईकिल चोरी स्वीकार कर ली है, जो बरामद की जा रही है।सीओ सदर पवन भदौरिया के निर्देशन में हैड कांस्टेबल साहबराम डूडी मय कानि मदन रोज व हरेंद्र की टीम ने कड़ी मेहनत से यह सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान मुक्ताप्रसाद निवासी नितिन व गिन्नाणी निवासी जितेन्द्र के रूप में हुई है।
RELATED ARTICLES
03 February 2021 11:48 AM
