02 December 2022 12:18 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अगर आप संगीत प्रेमी हैं, आपके कंठ मधुर हैं, आप सुरों के साधक हैं तो बीकानेर डिविजनल कमिश्नर आईएएस डॉ नीरज के पवन की तरफ से आपको सादर आमंणत्र हैं। आईएएस नीरज ख़बरमंडी न्यूज़ पोर्टल द्वारा आयोजित स्टेट लेवल सिंगिंग कॉन्टेस्ट 'वॉइस ऑफ थार' के ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने संगीत में रूचि रखने वाले सभी राजस्थानी व प्रवासी राजस्थानियों को वॉइस ऑफ थार में प्रतिभागी बनने हेतु आमंत्रण दिया है। आमंत्रण एक वीडियो जारी कर दिया गया है। आपकी उम्र 15 वर्ष पूर्ण कर चुकी है तो आप वॉइस ऑफ थार में अपना हुनर जरूर दिखाएं। वॉइस ऑफ थार राजस्थान का सबसे प्रतिष्ठित सिंगिंग कॉन्टेस्ट होगा। कॉन्टेस्ट के प्रथम विजेता को 31 हजार रुपए नकद, वॉइस ऑफ थार का खिताब व अन्य उपहार प्रदान किए जाएंगे। वहीं द्वितीय विजेता को 21 हजार रुपए, तृतीय विजेता को 11 हजार रूपए सहित खिताब व उपहार प्रदान किए जाएंगे। टॉप टेन को खिताब व उपहारों के साथ ही एक एक हिंदी गाने की रिकॉर्डिंग का अवसर भी दिया जाएगा।
वॉइस ऑफ थार में हिस्सा लेने के लिए आप तुरंत 7014330731 अथवा 9549987499 नंबर पर संपर्क करें। कॉन्टेस्ट के नियमों की जानकारी व रजिस्ट्रेशन हेतु आप khabarmandi.com/form.php को ब्राउज़ कर सकते हैं अथवा ख़बर के ऊपरी हिस्से में लगे कॉन्टेस्ट के बैनर पर क्लिक कर सकते हैं। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
05 December 2024 02:50 PM