14 January 2025 11:42 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मंगलवार शाम को आईजी रेंज ओमप्रकाश पासवान ने एक और तबादला सूची जारी कर दी। पुलिस निरीक्षक व उपनिरीक्षकों की इस सूची ने थाना स्तर पर होने वाले तबादलों के समीकरण ही बिगाड़ दिए हैं।
इस सूची में 11 पुलिस निरीक्षकों व 11 उप निरीक्षकों के जिले बदल दिए गए हैं। इनमें चार चार पुलिस निरीक्षक व उप निरीक्षक बीकानेर आए हैं, हालांकि दो पुलिस निरीक्षकों व चार उप निरीक्षकों को बीकानेर से ट्रांसफर भी किया गया है। पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार, विकास विश्नोई व महेश शीला को श्रीगंगानगर से बीकानेर लगाया गया है। वहीं हाल ही में जयपुर रेंज से बीकानेर रेंज आए सुभाष बिजारणियां को बीकानेर जिला दिया गया है। इसी तरह उप निरीक्षक सुरेश कुमार को हनुमानगढ़ से, सुशीला कुमारी, राजीव रॉयल व जयकुमार भादु को श्रीगंगानगर से बीकानेर लाया गया है।
वहीं बीकानेर में तैनात पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण सिंह राठौड़ को हनुमानगढ़, राजेश कुमार को हनुमानगढ़, सुदर्शन कुमार को हनुमानगढ़ व उप निरीक्षक नवनीत सिंह को श्रीगंगानगर, जयवीर सिंह को श्रीगंगानगर, नरेंद्र कुमार को हनुमानगढ़ व संजुरानी को हनुमानगढ़ भेजा गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक सतपाल विश्नोई को हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर, विजय कुमार मीणा को श्रीगंगानगर, सुभाषचंद को श्रीगंगानगर, रामकुमार को श्रीगंगानगर तथा उप निरीक्षक राकेश सांखला को श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़, हरबंशलाल को श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ व हीरालाल को हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर लगाया गया है।
बता दें कि अब बीकानेर एसपी भी बुधवार रात तक या गुरूवार तक तबादला सूची जारी कर देंगे। इसके साथ मौजूदा थानाधिकारियों के तबादले व नये आए अफसरों को थाने मिल जाएंगे। इस सूची में से विकास विश्नोई, महेश शीला, सुभाष बिजारणियां, राजीव रॉयल व जयकुमार भादू थानाधिकारी भी लग सकते हैं। हालांकि सुभाष बिजारणियां के एसपी ऑफिस में पोस्टिंग लेने की संभावना अधिक है। चर्चा में गंगाशहर व कोटगेट थाना अधिक है। सूत्रों के मुताबिक गंगाशहर के लिए एक सब इंस्पेक्टर ने ऊंची एप्रोच लगाई है। हालांकि वर्तमान थानाधिकारी से किसी की नाराज़गी ना होने की वजह से यहां बदलाव टल भी सकता है।
RELATED ARTICLES