31 October 2020 08:51 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। हज़ारों अवैध नशीली गोलियों के साथ पंजाब के बदमाशों को नाल पुलिस ने धर दबोचा है। विशेष नाकाबंदी के दौरान पुलिस जाब्ते ने एन एच 11 गांधी प्याऊ के पास एक स्विफ्ट कार को रुकने का इशारा किया। लेकिन कार चालक कार घुमाकर रफूचक्कर होने लगे। पुलिस ने पीछा कर घेराबंदी करते हुए गाड़ी रुकवाई। कार में तीन युवक मौजूद थे। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार की तलाशी ली गई जिसमें एक कट्टा अवैध नशीली गोलियों से भरा मिली। आरोपियों के पास गोलियों का कोई वैध कागज़ नहीं मिला।

आरोपियों को गिरफ्तार कर कार व गोलियां जब्त कर ली गई है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी फलौदी से ये नशीली गोलियां लाए थे तथा पंजाब ले जा रहे थे। गोलियों की संख्या 17700 बताई जा रही है। इतनी बड़ी तादाद में गोलियां तस्करी की जा रही थी।

आरोपियों की पहचान चमकौर सिंह पुत्र बलवीर सिंह मजबीसिख उम्र 35 निवासी रामपुरा जिला भटिंडा पंजाब, नक्षत्रसिंह पुत्र बलवीर सिंह मजबीसिख रामपुरा व हरप्रीतसिंह पुत्र गुरजीत सिंह मजबीसिख उम्र 26 वर्ष निवासी रामगढ़पुदड़ भटिंडा के रूप में हुई है। आरोपियों को कल कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। कार्रवाई थानाधिकारी विक्रमसिंह मय जाब्ते ने की, जिसमें उनि रघुवीर सिंह, कानि जगदीश, कानि हरवीर सिंह, कानि चंद्रभान शामिल थे। उल्लेखनीय है कि कार्रवाई में उनि रघुवीर सिंह की अहम भूमिका रही।
RELATED ARTICLES
24 October 2023 12:39 AM
