24 July 2021 09:29 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। साढ़े सोलह वर्षीय नाबालिग से अश्लील फोटो वीडियो के बल पर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में तीन युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़िता के पिता ने गिन्नाणी क्षेत्र निवासी विक्की उर्फ तोफीन नायच पुत्र नत्थू खां के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है। वहीं तोफीन के दोस्त सोनू व एक अन्य पर वारदात में सहयोग देने का आरोप लगाया है।
आरोप है कि जनवरी माह में आरोपी तोफीन जरिये इंस्टाग्राम पीड़िता के संपर्क में आया। इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद आरोपी ने पीड़िता को अपने जाल में फंसाकर उसकी अश्लील वीडियो फोटो ले ली। बाद में अश्लील वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। ऐसा ना करने के लिए उसने शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रखी। पीड़िता को आरोपी अपने घर ले गया, जहां उससे दुष्कर्म किया।
इन 6 माह में आरोपी उसे बाजार के कैफे व होटल में ले गया था। इस वारदात में सोनू व एक अन्य ने भी साथ दिया बताते हैं।
थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि परिवाद पर सुनवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 376 डी, 363, 354, 506 आईपीसी, 5(जी), 6,7,8,16,17 पोक्सो एक्ट व 66(ई), 67(ए) आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
ख़बर लिखे जाने तक पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही थी। मामले की जांच सीओ सदर पवन भदौरिया कर रहे हैं।
RELATED ARTICLES
17 September 2023 02:29 PM