23 February 2024 11:01 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। चुनावी तबादलों की बाढ़ ने राजस्थान के सरकारी विभागों में भारी बदलाव कर दिया है। तबादलों की बाढ़ का बीकानेर में भी ख़ासा असर पड़ा है। पुलिस, प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा सहित समस्त विभागों में बड़ा परिवर्तन हुआ है। इस बीच बीकानेर सीएमएचओ भी बदल दिया गया है। बीकानेर सीएमएचओ के पद पर डॉ मोहित सिंह तंवर को लगाया गया है। डॉ मोहित सिंह कोलायत के उप जिला चिकित्सालय में कनिष्ठ विशेषज्ञ थे। उन्हें लंबी छलांग लगवाते हुए सीधे सीएमएचओ बना दिया गया है। बताया जा रहा है कि मंत्री सुमित गोदारा की अनुशंसा पर डॉ मोहित को सीएमएचओ बनाया गया है। वहीं सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। उनका आदेशों में कहीं भी नाम नहीं है। बता दें कि अबरार पंवार बीकानेर के चहेते माने जाते हैं। ऐसे में उनको लेकर बीकानेर में काफी उत्सुकता रहेगी। इसके अतिरिक्त ब्लॉक सीएमएचओ डॉ सुनील हर्ष का तबादला जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के पद पर किया गया है। बता दें कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने पूरे राजस्थान में 171 तबादले किए हैं।
RELATED ARTICLES
20 March 2020 07:37 PM
