09 September 2021 12:11 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। लूट का माल खरीदने पर गंगाशहर निवासी ज्वैलर्स को नाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हाल ही में नाल थाना क्षेत्र की गेमना पीर रोड़ के पास महिला से लूट हुई थी। आरोपी ने महिला के सोने की चेन आदि लूट लिए थे। मामले में धारा 392, 354 व 509 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। एएसआई बाबूलाल ने मामले की जांच करते हुए लूट के आरोपी किशन सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी ने बताया कि उसने माल चोपड़ा स्कूल के समीप, गंगाशहर निवासी 32 वर्षीय मोहनलाल पुत्र जुगल किशोर सोनी को बेच दिया है। इस पर पुलिस ने मोहनलाल से माल बरामद किया। पुलिस के अनुसार मोहनलाल ने माल चोरी का होने की जानकारी होने के बावजूद भी खरीद लिया। जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर उसे धारा 411 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
RELATED ARTICLES
06 October 2021 12:13 PM
