22 July 2020 03:00 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में बुधवार की पहली रिपोर्ट में 22 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये पॉजिटिव भगवान पुरा रानी बाज़ार, मोहल्ला तेलियान सैयद्द चौक, श्रीडूंगरगढ़ आडसर बास व बिग्गाबास, कालू , बड़ी जस्सोलाई, तेलियों का मौहल्ला, पवनपुरी गांधी कॉलोनी, महावीर कॉलोनी गंगाशहर, सोनी सिंगी चौक, हर्षों का चौक, आसानियां चौक, सिंघियों का चौक, लखोटिया चौक, हमालों की बारी, बच्छावतों का चौक, भादाणी पिरोल बड़ा बाजार, दर्जियों की बड़ी गुवाड़, भार्गव मौहल्ला रामपुरिया हवेली क्षेत्र के हैं।इनमें 14 वर्ष की बालिका से लेकर 65 वर्ष की वृद्धा शामिल है। वहीं गंगाशहर की सिने मैजिक रोड़ स्थित महावीर कॉलोनी में एक ही परिवार के चार सदस्य पॉजिटिव आए हैं। इनमें एक सीए है तथा एक पीडब्ल्यूडी में है। जानकारी के अनुसार गंगाशहर निवासी पीडब्ल्यूडी का एक कार्मिक सात दिन पूर्व इनके घर आया था। बाद में वह पॉजिटिव पाया गया तथा इन्हें भी बुखार आने लगा। हालांकि अभी तबीयत में सुधार है। बता दें कि पीडब्ल्यूडी में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि पॉजिटिव आया कार्मिक पहले से ही लीव पर चल रहा है।
RELATED ARTICLES
14 November 2021 06:48 PM
