20 December 2020 11:22 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। शुक्रवार की रात पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने वाले हुड़दंगबाजों को नयाशहर पुलिस ने दबोच लिया है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर संदीप पूनिया मय टीम ने 48 घंटों के भीतर ही आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान बंगला नगर निवासी 32 वर्षीय शिव सिंह राजपूत पुत्र मोहन सिंह, बंगला नगर निवासी 23 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र बिशनलाल खत्री व 21 वर्षीय श्रवण खत्री पुत्र बिशनलाल के रूप में हुई है। इनमें सुरेंद्र व श्रवण सगे भाई हैं। आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। संदीप पूनिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने वारदात में चार युवकों के शामिल होने की बात कबूली है।

इनके अतिरिक्त जयमलसर सरपंच का देवर विक्रम उर्फ विक्की भी शामिल बताया जा रहा है। आरोपियों का कहना है कि सुरेंद्र की पान के खोखे पे किसी से बहस हो गई थी। तब उसने अपने भाई सहित अन्य विक्की व शिव सिंह को बुलाया। सभी ने बहस करने वाले युवक की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। बाद में जब मिष्ठान भंडार पर मोटरसाइकिलें देखी तो बहस करने वाले युवक की समझकर टक्करें मारी। इस बीच चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस का हैड कांस्टेबल जगदीश चंद्र समझाइश के लिए गया, तो आरोपियों ने जगदीश चन्द्र के पैर पर से कार निकाल दी। अटैक में जगदीश चंद्र के पंजे पर मेजर फ्रैक्चर हुआ। तथा बाएं पैर के घुटने की ढकनी टूट गई। बताया जा रहा है कि जगदीश चंद्र के घुटने में हमेशा के लिए प्लेट लगेगी। पुलिस अब विक्की की गिरफ्तारी व बोलेरो कैम्पर व कार बरामदगी करेगी।
RELATED ARTICLES
19 April 2024 11:14 AM
