09 February 2023 09:43 AM


ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अगर आप परिस्थितियों और रूढ़ियों को मात देकर कुछ बड़ा करने का हौसला रखने वाली युवती या महिला हैं तो आप वीरा सम्मान की हकदार हो सकती हैं। ख़बरमंडी न्यूज़ अपने स्थापना दिवस पर बेटियों को वीरा सम्मान प्रदान करेगा। ख़बरमंडी की टीम ने ऐसी बेटियों की तलाश शुरू कर दी है जिनके जीवन की यात्रा में संघर्ष है, सफलता है, प्रेरणा है, जुनून है। हम सम्मान के लिए आवेदन नहीं लेंगे बल्कि लीक से हटकर वीरा सम्मान की पात्र बेटियों की तलाश करेंगे। वीरा सम्मान अलग अलग क्षेत्रों में कार्य कर रही संघर्षशील बेटियों को प्रदान किया जाएगा।
बता दें कि वीरा सम्मान के इस महाकुंभ में बीकानेर की नामचीन हस्तियां जुड़ रही हैं। हम शीघ्र ही आयोजन की तिथि घोषित करेंगे।
RELATED ARTICLES
27 January 2022 10:54 PM
