26 August 2024 12:10 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आज शाम लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति, नगर विकास न्यास, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी व लोटस डेयरी के संयुक्त तत्वावधान में रात 8 बजे महोत्सव शुरू होगा जो रात 12 बजे तक चलेगा। महोत्सव मंदिर परिसर में ही मनाया जाएगा। समिति सचिव सीताराम कच्छावा के अनुसार महोत्सव का नाम 'नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की' रखा गया है। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण गोवर्धन, मथुरा की सुप्रसिद्ध 'श्रीगिरीराज ब्रज लोक कला संस्थान की 15 सदस्यीय मंडली है। ये मंडली भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी को समर्पित गीत-संगीत-नृत्य प्रस्तुत करेगी।
लक्ष्मीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी नवरत्न सेवक एवं गणेश मंदिर पुजारी नवरतन सेवग ने बताया कि रात 12 बजे लक्ष्मीनाथ मंदिर के अंदर कंस वध का प्रस्तुतिकरण होगा। इसके बाद कथावाचक विजय शंकर व्यास द्वारा भगवान की कथा की जाएगी। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण की जन्म पत्री का वाचन भी होगा। महोत्सव का समापन आरती व पंजीरी प्रसाद वितरण के साथ होगा।
RELATED ARTICLES