28 October 2024 11:30 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। इस दीवाली केईएम रोड़ पर खरीददारी करने जा रहे शहरवासियों को हर वर्ष की तरह अधिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वे सुगमता से आवागमन व खरीददारी कर पाएंगे। दरअसल, कोटगेट पुलिस ने इस बार फुटपाथ पर लगने वाले बाजार को रतनबिहारी पार्क में शिफ्ट करवा दिया है। यहां चार लाइनों में फुटपाथ लगते थे। जिनमें एक-एक सड़क के दोनों ओर व दो सड़क के बीचोंबीच। ऐसे में शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, फिर दोनों रेल्वे फाटक तो पूरे 365 दिन ही प्रताड़ित करते हैं। इत्तेफाक यह भी है कि इस बार ही पुलिस ने ऐसी व्यवस्था करने का निश्चय किया और इस बार ही फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों का एक बड़ा समूह बीकानेर आया है। बताया जा रहा है कि यह समूह बंगाल की तरफ से आया है।ऐसे में अधिक संख्या में आए इन फुटपाथ दुकानदारों की वजह से हालात और भी बद्तर हो जाते।
शहरवासियों को भीड़ में उलझकर परेशान होने से बचाने के लिए कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा मय टीम ड्यूटी पर लगी हुई है। पुलिस पिछले तीन दिनों से सुबह से देर रात तक गश्त कर रही है। शाम को थानाधिकारी मनोज शर्मा पुलिस जाब्ते के साथ गश्त कर रहे हैं। समझाइश के बाद सुगम आवागमन व खरीददारी हेतु व्यवस्थाएं बनाई जा रही है। हालांकि, फुटपाथ लगाने वाले आसानी नहीं माने हैं। वे लगातार कोशिश में कि उन्हें केईएम रोड़ पर फुटपाथ लगाने की इजाज़त मिल जाए।
बता दें कि एक ही जगह पर इस तरह फुटपाथ लगने से हर वर्ष शहरवासियों को एक तरह से प्रताड़ित होना पड़ता है। ख़ास तौर पर बुजुर्गों व शारीरिक रूप से अस्वस्थ शहरवासियों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है। दूसरी तरफ अत्यधिक भीड़ से कानून व्यवस्था व चोरी जैसी घटनाओं पर भी अंकुश नहीं लग पाता।
RELATED ARTICLES
11 August 2022 12:22 AM