06 October 2021 03:42 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नवरात्र स्थापना की सुबह सुबह बीकानेर नगरीय क्षेत्र के कई इलाकों की बत्ती गुल हो जाएगी। बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 7 अक्टूबर, गुरूवार सुबह 7 बजे से 10 बजे तक बिजली कटौती निर्धारित की गई है। कटौती विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख रखाव के उद्देश्य से की जा रही है।
कटौती का असर शर्मा कॉलोनी, बंगाली मंदिर, बागी नाड़ा, सुनारों की बगीची, गोल्डन चौकी, धोबी तलाई, दम्माणी क्वार्टर, रेल्वे वॉशिंग लाइन, सूरज हॉल, बाबू होटल के पास, भारत होटल, उत्सव होटल, पट्टी पेड़ा, वेटेरनरी अस्पताल, बांद्रा बास, लक्की मॉडल स्कूल, काली माता मंदिर, पंचमुखा, कब्रिस्तान, हरिजन बस्ती, रतन हीरो होंडा शोरूम, छींपो का मोहल्ला, भगवानपुरा, पीपल गट्टा, कायान नगर, रोड़ नंबर 7, भैरूं जी मंदिर, जसनाथ चौक, पूनिया चौक, हनुमान मंदिर के पास, एसबीबीजे, खतूरिया भवन के पास, खजांची भवन, चौपड़ा कटला, राजगढ़ ऑफिस, आंखों का अस्पताल, फोर्टीज अस्पताल, रिलायंस फ्रेश, रानी बाज़ार रोड़ नंबर 1 से 12 औद्योगिक क्षेत्र, सर्वोदय बस्ती, सेंट एन एन स्कूल के पास, रेल्वे अस्पताल, गुरुद्वारा कॉलोनी, नवलखा फैक्ट्री व बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में रहेगा।
RELATED ARTICLES
07 March 2020 05:25 PM