08 October 2020 09:09 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पत्नी को दर्दनाक मौत देने के प्रयास का मामला सामने आया है। मामला नयाशहर थाना क्षेत्र के लालगढ़ दरगाह इलाके का है। जहां बीती रात बुलाकी खां नाम के शख्स ने अपनी पत्नी फिरदोस को मारने का प्रयास किया। एएसआई ओमप्रकाश यादव ने बताया कि आरोपी प्लास्टिक के आधा इंच चौड़े पाइप को पत्नी के गले से लपेट गला घोंटने लगा। पत्नी बुरी तरीके से तड़पने लगी तब दो बच्चियां चिल्लाने लगी। बच्चियों की चीखें सुनकर पड़ोसन आई और उसे बचाया। बताया जा रहा है कि दस सैकंड की देरी होने पर मौत हो सकती है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा 307 व 341भादंसं के तहत मुकदमा दर्ज किया। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। यादव के अनुसार पीड़िता के गले पर प्लास्टिक पाइप से घोंटने के गहरे निशान हैं। पुलिस ने मौके से भी साक्ष्य जुटा लिए हैं। बताया जा रहा है कि पति पत्नी में अनबन रहती है। लेकिन आरोपी ने अनबन को लेकर हत्या का कुत्सित प्रयास किया। दंपति के तीन बेटियां व एक बेटा है। वहीं आरोपी शराब का बड़ा नशेड़ी है। मामले की जांच एएसआई ओमप्रकाश यादव कर रहे हैं।
RELATED ARTICLES
28 July 2021 03:06 PM
