22 August 2025 11:43 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नशा, हथियार, जानलेवा हमले व हत्या जैसे अपराध अब बीकानेर में आम बात हो चुके हैं। अपराधी पुलिस के नियंत्रण से बाहर हैं।
बीती रात मुक्ताप्रसाद नगर थाना इलाके में बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सर्वोदय बस्ती निवासी चांदरतन नायक के रूप में हुई। सीओ सिटी श्रवण दास संत ने बताया आरोपी गोगागेट निवासी सुनील नायक पुत्र बाबूलाल नायक हाल माधव नगर, रामपुरा बायपास व चांद रत्न ने मीट व दारू पार्टी की थी। माधव नगर स्थित बुलाकी गहलोत के मकान में आरोपी सुनील ने कमरा ले रखा है। वहीं पर मीट पकाया व खाया गया। चांद रत्न बुजुर्ग था, वहीं सुनील जवान। दोनों के बीच मारपीट हुई। सुनील ने चांद रत्न की हत्या कर दी। पुलिस सुनील की तलाश कर रही है।
RELATED ARTICLES
28 March 2020 10:04 PM
