17 September 2023 11:16 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र द्वारा आयोजित नेल आर्ट व नेल एक्सटेंशन वर्कशॉप का समापन आज शाम पुरानी गिन्नाणी स्थित प्रशिक्षण केंद्र में हुआ। कार्यक्रम में पत्रकार पवन भोजक, कौशलेश गोस्वामी, पंडित योगेंद्र दाधीच व मिस मूमल गरिमा विजय बतौर अतिथि शामिल हुईं।
केंद्र निर्देशिका रेशमा वर्मा ने बताया कि नेल आर्ट प्रशिक्षण शिविर में साठ युवतियों व महिलाओं ने हिस्सा लिया। जाह्नवी सोनी ने नेल आर्ट व एक्सटेंशन का प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम में रेशमा वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।
इस दौरान पत्रकार पवन भोजक ने कहा कि जीवन में इस तरह का हुनर हमें रोजगार की ओर ले जाता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ना चाहिए। मिस मूमल गरिमा विजय ने कहा कि महिलाओं को जीवन की हर परिस्थिति से लड़ना आता है। अगर आपके अंदर कुछ कर गुजरने का जूनून है तो कमर कस लेनी चाहिए। लगन से कार्य करेंगे तो जरूर आगे बढ़ेंगे। पंडित योगेंद्र ने महिलाओं को अभिमंत्रित तस्वीरें भेंट की। इस दौरान कौशलेश गोस्वामी व पंडित योगेंद्र ने भी विचार रखे। रेशमा वर्मा ने कहा कि केंद्र द्वारा आगे भी महिलाओं को रोजगारोन्मुखी अवसर व प्रशिक्षण दिए जाते रहेंगे।
RELATED ARTICLES
02 December 2023 12:02 AM