18 December 2020 11:17 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जिले में हथियारों की तस्करी , रंगदारी व अपहरण जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश को जामसर पुलिस ने चार हथियारों व 105 गोलियों के साथ दबोच लिया है। आरोपी मालासर निवासी 24 वर्षीय रामकिशन पुत्र भंवरलाल जाट के कब्जे से पुलिस को मिले हथियारों में तीन पिस्टल, एक रिवॉल्वर व 105 राउंड मिले हैं। पिस्टल व रिवॉल्वर एमपी मैड बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार पिस्टल की कीमत लगभग तीस हजार रूपए प्रति नग होनी चाहिए। वहीं रिवॉल्वर मंहगी बताई जा रही है। थानाधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व नोखा में व्यापारी पर फायरिंग की घटना हुई थी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे। इसी वारदात के मुख्य आरोपी अशोक विश्नोई को डीएसटी व जामसर पुलिस ने एक पिस्टल व दो राउंड के साथ दबोचा था। इसके बाद आरोपी से लगातार डीएसटी, थानाधिकारी बीछवाल मनोज शर्मा व थानाधिकारी नोखा अरविंद सिंह शेखावत द्वारा पूछताछ की जा रही थी।
पूछताछ में आरोपी ने जिले में अवैध हथियार बेचने की जानकारी दी। आरोपी द्वारा नाम भी उजागर किए गए। थानाधिकारी मनोज शर्मा ने जामसर थानाधिकारी गौरव खिड़िया को जामसर में एक आरोपी के होने की सूचना दी, जिस पर खिड़िया ने रैकी करवाते हुए आसूचना एकत्र करवाई। पुलिस टीम के इनपुट के आधार पर आज जामसर बस स्टैंड पर आरोपी रामकिशन के पहुंचते ही दबिश देकर उसे दबोच लिया गया।
रामकिशन पर पहले से कई मुकदमें दर्ज हैं। उस पर बीछवाल थाने में मुकदमा 52/2020 धारा 386,143 भादंसं के तहत, पुलिस थाना नई मंडी घड़साना में मुकदमा नंबर 467/2015 धारा 364 भादंसं के तहत व जामसर थाने में मुकदमा नंबर 30/2020 धारा 386,341,143 भादंसं के तहत दर्ज है। वहीं यह चौथा मुकदमा आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हुआ है। आरोपी लंबे समय से अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हैं, वहीं उस पर पहला मुकदमा 2015 में दर्ज हुआ था।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में गिरफ्तार अशोक विश्नोई, रामप्रताप जाट व राकेश जाट से रामनिवास के संबंध हैं। ये सभी आरोपी अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त से लेकर रंगदारी आदि के मामलों में एक दूसरे से जुड़े रहे हैं। रामप्रताप व राकेश को भी हाल ही में जामसर पुलिस ने एक एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था।
RELATED ARTICLES
26 September 2023 01:56 PM