03 May 2021 04:50 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नोखा पुलिस द्वारा खाकी की मर्यादाओं को लांघने का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। मामला पट्टी पेड़ा रोड़ का है। जहां आज सुबह दुकानदार का चालान काटने के बाद गहमागहमी हुई। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने खेती उपकरण के दुकानदार पवन का चालान कर दिया। उसके पास पैसे नहीं थे तो उसने अपने भाई रामरतन को बुलाया। रामरतन ने पुलिस से सवाल किया कि आखिर एक उसी का चालान क्यों किया जा रहा है। जबकि अन्य दुकानें भी खुली है। सूत्रों के मुताबिक इस बात पर सीआई अरविंद भड़क गए और संयम खो बैठे। सूत्रों के मुताबिक पुलिस द्वारा हाथ उठाने पर रामरतन ने बचने की कोशिश की। इसके बाद सीआई अरविंद सिंह शेखावत व सब इंस्पेक्टर रणवीर सिंह ने रामरतन की जमकर धुनाई की। पवन को गाड़ी में डाल लिया। दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले गए। सूत्रों के अनुसार थाने में भी दोनों भाईयों की पिटाई की गई है।
मामला पुलिस व आमजन से जुड़ा होने की वजह से कोई खुलकर सामने आने को तैयार नहीं है। बाज़ार में हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो चुका है।
जानकारी के अनुसार पीड़ितों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
सवाल यह है कि चालान की बात को लेकर एक दुकानदार को हार्डकोर अपराधी की तरह पीटना कहां तक जायज है। अब देखना यह है कि उच्चाधिकारी इस मामले में मारपीट करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं या आमजन के साथ अन्याय होता है।
बता दें कि पुलिस का काम कानून व्यवस्था स्थापित करना व आमजन की सुरक्षा करना है, ऐसे में अगर वर्दी का दुरुपयोग किया जाता है तो यह चिंतनीय है।
RELATED ARTICLES
24 September 2020 03:31 PM