01 January 2023 12:47 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। (ऑपरेशन क्लीन सिटी: पत्रकार रोशन बाफना की रिपोर्ट) स्मार्ट सिटी बीकानेर का एक इलाका ऐसा भी है जहां पिछले 6 दिनों से चैंबर लीकेज की वजह से गंदगी का तालाब बन चुका है। मामला सर्वोदय बस्ती, वार्ड नंबर 42 का है। हालात यह है कि बार बार शिकायत करने के बावजूद भी सुनवाई नहीं हो रही है। लगता है जैसे पार्षद से लेकर निगम तक किसी को अपनी जिम्मेदारी निभाने की फुर्सत ही नहीं है। स्थानीय निवासियों के अनुसार बदबू से हाल बेहाल हो रहे हैं तो वहीं पानी से घरों में भी सीलन आ रही है।
उल्लेखनीय है कि साफ सफाई के मामले में बीकानेर बहुत पीछे हैं। अधिकतर तो नाकारा नगर निगम की वजह से बीकानेर की ऐसी दुर्दशा है। वहीं कुछ आम जन भी साफ सफाई के महत्व को कम समझता है। आपसी भाईचारे व सौहार्द के प्रतीक बीकानेर में अगर साफ सफाई व सड़कें अच्छी हो जाए तो बीकानेर बहुत ही बेहतर शहर बन सकता है। अब देखना यह है कि बीकानेर नगर निगम, यूआईटी व अन्य संबंधित विभाग कब इस शहर के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह निभाना शुरू करते हैं। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
17 September 2023 02:29 PM