08 July 2024 03:10 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। (पत्रकार रोशन बाफना की विशेष रिपोर्ट) क्या आपको पता है गंगाशहर व भीनासर की सीमा पर एक ऐसी विकराल जनसमस्या है जिसका समाधान करने में इतिहास के सभी विधायक, सभी महापौर व सभी यूआईटी चेयरमैन फेल हो गये। यहां तक कि दिल्ली बैठने वाले सांसद भी कुछ नहीं कर पाए। जबकि समाधान इतना जटिल नहीं है। मामला है गंगाशहर मैन बाजार के बाद शुरू होने वाली भीनासर रोड़ का। इस रोड़ पर जवाहर विद्या पीठ से लेकर रामराज्य चौक तक दशकों से जलभराव की विकराल समस्या चली आ रही है। बताया जाता है कि इस रोड़ पर कई दशक से बरसात के वक्त नदी बहती है। यूं तो नगर निगम के पास गिन्नाणी, कोर्ट क्षेत्र सहित बीकानेर के चप्पे में जलभराव की समस्या है, लेकिन भीनासर रोड़ पर जलभराव की समस्या बीकानेर नगरीय क्षेत्र की सबसे विकराल समस्या है। हालात यह है कि कभी कभी तो यहां बरसाती नदी का जल स्तर इंसान की गर्दन तक पहुंच जाता है। शुक्रवार को हुई बरसात ने यहां भयंकर तांडव मचाया। यह और भी अधिक दुखद है कि निकासी के अभाव में बरसात का पानी जैन संतों के ठिकाने जवाहर विद्या पीठ के अंदर घुस गया। महाराज के ठिकाने में इतना जल भरा कि ठिकाना ही डूब गया। यह समस्या मात्र जल भर जाने तक सीमित नहीं है। इस भराव की वजह से साधु-संतों को आहार-पानी(भोजन-पानी) से भी वंचित रह जाना पड़ता है। जैन साधु साध्वियां ठिकाने पर भोजन बनवाकर नहीं खाते। वे विभिन्न घरों से थोड़ी थोड़ी गोचरी लाते हैं।
हम आपके साथ दो वीडीयो साझा कर रहें हैं, एक वीडियो जलमग्न जवाहर विद्या पीठ का है और दूसरा विद्या पीठ से रामराज्य चौक तक की सड़क का। अभी बरसात का मौसम है। कुछ महीनों तक ऐसे ही मूसलाधार वर्षा होती रहेगी। ऐसे में यहां के रहवासियों सहित जीव जंतुओं तक को कितनी कठिनाई उठानी पड़ेगी, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। मुद्दा इतना ही नहीं है। नाकारा सिस्टम की वजह से गंगाशहर की तरह यहां की सड़कें भी टूटी फूटी व गड्ढेदार है। वहीं बिगड़ी सीवर लाइन भी परेशानी का कारण है।
बता दें कि बीकानेर नगर निगम को भी इस स्थिति की जानकारी है, परंतु आज तक कोई समाधान नहीं किया गया। वर्तमान महापौर को भी करीब साढ़े चार साल सत्ता में आए हो चुके मगर समाधान नहीं किया गया। अब देखना यह है कि कब सिस्टम संवेदनशील होता है कब जनता को राहत मिलती है। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES