21 October 2021 06:56 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में रह रही पंजाब निवासी महिला ने बीकानेर निवासी युवक पर दूसरी शादी करने, दुष्कर्म व गर्भपात करवाने तथा धर्म परिवर्तन करवाने के आरोप लगाए हैं। मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने उदासर फांटा निवासी साहिल सहित महीन कोहरी, शौकत अली, मैना, सायरा बानो, सबदर भाटी व समीर के खिलाफ धारा 313, 376 (2)(एन), 420, 120 बी आईपीसी व 3(2)(वी)(3)(2)(वीए) एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
महिला के अनुसार आरोपी साहिल ने उससे फेसबुक पर साहिल सिंह सिक्ख बनकर दोस्ती की। उसके बाद उसके गांव आकर गुरुद्वारे में इस शर्त के साथ विवाह किया कि बीकानेर में वह उससे विधि विधान से विवाह कर उसे अपना लेगा। वो उसे बीकानेर ले आया, जहां दोनों साथ रहने लगे। वह उसे शादी का झांसा देता रहा, अब आरोपी ने दूसरी लड़की से शादी कर ली। वह धोखे से उसका देह शोषण करता रहा। वह दो बार गर्भवती हुई, दोनों बार दवा देकर गर्भपात करवा दिया।
वहीं मामले की जांच कर रहे सीओ एससी एसटी सैल आरपीएस ओमप्रकाश चौधरी का कहना है कि इनका एक साल से विवाद चल रहा है। पहले भी दो बार मामला थाने तक पहुंचा मगर बाद में राजीनामा हो गया। अब तक कि जांच में सामने आया है कि पीड़िता आरोपी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। आरोपी ने उसे एक किराए का मकान दिला रखा है, खर्चा भी देता है। लेकिन आरोपी ने महिला से शादी करने की बजाय किसी अन्य से शादी कर ली है। धोखाधड़ी सामने आ रही है। वहीं नाम बदलकर फेसबुक से दोस्ती करने, गर्भपात करवाने के आरोपों की जांच की जा रही है।
ओमप्रकाश चौधरी के अनुसार महिला की पहले शादी हो रखी है। उसके एक बच्ची भी है। पहले वाले पति से तलाक हुआ या नहीं, इसकी जांच भी जारी है। वहीं बच्ची कहां रहती है यह भी पता लगाया जा रहा है। आरोपी साहिल की रिपोर्ट भी नकारात्मक ही आ रही है। उससे पूछताछ की जाएगी। आज पीड़िता के 161 के बयान लिए गए हैं। मामले की जांच जारी है।
RELATED ARTICLES
17 September 2023 02:29 PM