26 June 2020 12:24 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र के युवक की हत्या हो गई है। युवक बांद्रा बास का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जितेंद्र जावा एक दुकान पर था, तभी धारदार हथियारों से उस पर हमला किया गया। कोटगेट सीआई धरम पूनिया मय जाब्ते मौके पर पहुंचे। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। कोटगेट पुलिस के साथ कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह भी कार्रवाई में लगे हैं। फिलहाल हत्यारों की तलाश की जा रही है।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          