28 October 2024 01:50 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर निवासी पिता पुत्र के लूट की वारदात करने वाले बदमाशों को नाल पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपियों की पहचान सरकारी स्कूल के पास, राजासर भाटियान, छत्तरगढ़ हाल मेघासर निवासी 19 वर्षीय लक्ष्मीनारायण उर्फ राजा सोनी पुत्र हंसराज सोनी, 38 डीओडीडी हनुमाननगर, पूगल हाल गज्जु की डेयरी, जालु जी की खेड़ी बंगलानगर निवासी 21 वर्षीय दिनेश आचार्य उर्फ शिकारी पुत्र बृजलाल व मौखा खालसा, गजनेर हाल ननिहाल बरसिंहसर, पुलिस थाना देशनोक निवासी 19 वर्षीय अशोक कड़वासरा पुत्र दीपाराम के रूप में हुई है।
दरअसल, गंगाशहर की विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी गौरव सोनी व उसके पिता मनोज सोनी के साथ 4 दिन पूर्व बच्छासर से करमीसर रोड़ पर मारपीट व लूट की वारदात हुई थी। परिवादी अपने पिता के साथ मेघासर से लौट रहा था। इसी दौरान यह वारदात हुई। तीन बदमाशों ने बाइकर रोककर मारपीट की। उसके बाद दस हजार रूपए लूटकर भाग गए। परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई कालूराम पंवार को दी गई। मुखबिर की मदद से पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने आरोपियों का पता लगाया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर पीसी रिमांड ली गई है।
पुलिस के आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। अब तक की जांच में पता चला है कि लूट की यह वारदात योजनाबद्ध तरीके से की गई थी। बदमाशों को परिवादी के आने जाने की ख़बर थी। आरोपी लक्ष्मीनारायण सोनी उर्फ राजा द्वारा दोनों पिता पुत्र की रेकी कर शिकारी और अशोक को सूचना दी गई। इस पर बदमाशों ने पिता पुत्र का पीछा किया। मौका मिलते ही मोटरसाइकिल सहित पिता पुत्र को नीचे गिरा दिया। मारपीट भी की, इसके बाद पिस्तौल दिखाकर दस हजार लूटकर भाग गए।
आईजी ओमप्रकाश पासवान व एसपी कावेंद्र सागर के आदेशानुसार एएसपी सिटी सौरभ तिवारी व सीओ गंगाशहर पार्थ शर्मा के सुपरविजन तथा थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा के नेतृत्व में एएसआई कालूराम पंवार मय टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। टीम में एएसआई डीएसटी दीपक यादव, कांस्टेबल 909 गणेशराम भादु व कांस्टेबल 988 पवन कुमार शामिल थे। गणेशराम की विशेष भूमिका रही।
RELATED ARTICLES