24 May 2020 10:38 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। विष्णुदत्त की आत्महत्या प्रकरण के बाद अब राजगढ़ थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने स्थानांतरण की मांग की है। आईजी जोस मोहन को लिखी गई एक अर्जी में पुलिस थाने ने कहा है कि वे सभी राजगढ़ की विधायक से परेशान हैं। आरोप है कि विधायक व उसके कार्यकर्ता आए दिन ड्यूटी के दौरान छोटी छोटी बातों को लेकर उच्चाधिकारियों को झूठी शिकायतें करती हैं। आरोप है कि हैड कानि सज्जन कुमार, हैड कानि इंद्र, चालक कानि राजेश व कानि मनोज को भी इनकी झूठी शिकायतों की वजह से लाइन रवाना किया गया। पूरे राजगढ़ थाना स्टाफ व अधिकारियों के हस्ताक्षर वाली इस अर्जी में लिखा गया है कि विष्णुदत्त के साथ हुई घटना के बाद अब वह सभी भयभीत हैं, उनका मनोबल टूट गया है। ऐसे में पूरे थाना स्टाफ को कहीं और स्थानांतरित कर दिया जाए। बता दें कि विष्णुदत्त ने भी विधायक पर गंदी राजनीति के आरोप लगाए थे, जिसके बाद उन्होंने हारकर आत्महत्या कर ली।
RELATED ARTICLES
28 January 2026 12:33 AM
11 October 2020 08:07 PM
