29 September 2021 11:25 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। रीट परीक्षा नकल मामले में गंगाशहर पुलिस द्वारा दबोचे गए पांच आरोपियों में से दो की रिमांड अवधि बढ़ा दी गई है। पुलिस ने नोखा निवासी त्रिलोकचंद पुत्र भंवरलाल शर्मा व जेगलिया बीदावतान चुरू निवासी मदनलाल पुत्र भीखराम जाट पर न्यायालय से 2 अक्टूबर तक का पुलिस रिमांड मांगा था। न्यायालय ने दोनों को 2 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। वहीं ताल छापर निवासी ओमप्रकाश पुत्र बेगाराम व जेगलिया निवासी गोपाल कृष्ण पुत्र रामलाल जाट को न्यायिक अभिरक्षा में बीछवाल जेल भेज दिया। पांचवीं आरोपी लोहा रतनगढ़ निवासी किरण देवी पत्नी नरेंद्र कुमार को पहले ही जेल भेज दिया गया था।
थानाधिकारी राणीदान उज्जवल ने बताया कि आरोपीयों से पूछताछ जारी है। नकल गिरोह का सरगना तुलसाराम कालेर अभी तक फरार है। उसकी धरपकड़ के प्रयास जारी है। उसके हाथ लगने पर बड़े गेम का पर्दाफाश होगा। पुलिस टीमें तुलसाराम को दबोचने के लिए प्रयासरत है।
RELATED ARTICLES
14 March 2021 03:18 PM