13 May 2021 09:18 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जर्जर दीवार ढ़ह जाने से मौत का मामला सामने आया है। घटना नयाशहर थाना क्षेत्र की सर्वोदय बस्ती स्थित नृसिंह सागर तालाब क्षेत्र की है। हादसे में किशन बोहरा की मौत हो गई। आज सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे किशन बोहरा अपने घर से 4-5 घर दूर स्थित जुगल किशोर स्वामी के मकान में गया था। किशन का मित्र कोजाराम खाती इस मकान में किराए पर रहता है। उसी से वह मिलने गया हुआ था। वे दोनों गैलरी में खड़े बातें कर रहे थे तभी पड़ोस के मकान की जर्जर दीवार गिर गई। किशन दीवार के मलबे के नीचे दब गया। उसे कोठारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पीबीएम रेफर किया गया। पीबीएम पहुंचे तो चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के पीछे रामचंद्र कुम्हार को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। मृतक के भाई चंद्रप्रकाश ने नयाशहर थाने में रामचंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मुकदमा धारा 336 व 304 ए आईपीसी के तहत दर्ज हुआ है।
कहा जा रहा है कि रामचंद्र का मकान फिलहाल बंद पड़ा है। हालांकि पहले उसमें किराएदार रहता था। जर्जर अवस्था में पड़े इस मकान को ठीक करवाने के लिए पड़ोसियों ने 8-10 बार रामचंद्र को कह दिया। मगर वह यह कहते हुए टाल देता है कि उसके पास समय नहीं।
आरोप है कि रामचंद्र की लापरवाही की वजह से एक बेकसूर की जान गई है। इस मौत ने पांच मासूम बच्चियों व एक मासूम बच्चे के सर से छत्त छीन ली है। जानकारी के अनुसार किशन बोहरा के पांच बेटियां व एक बेटा है। सबसे बड़ी बेटी की उम्र 11 साल है।
जांच अधिकारी उनि रामचंद्र ने मामले की जांच शुरू की है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM