08 February 2021 11:39 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में तीन तलाक का एक और मामला सामने आया है। इस बार तीन तलाक कोर्ट में सुलह होने के बाद दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हीना का निकाह 10 मार्च 2017 को मुरलीपुरा, जयपुर निवासी इरफान अली के साथ हुआ था। जिसके बाद आरोपी उसे दहेज के लिए परेशान करने लगा। जिस पर उसने दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाया। इसी मामले की सुनवाई बीकानेर पारिवारिक न्यायालय में चल रही थी। हाल ही में जब वे लोग पेशी के लिए कोर्ट आए तो न्यायालय ने दोनों पक्षों में सुलह करवाई। आरोपी इरफान ने पीड़िता को कोर्ट से ही जयपुर चलने की बात कही, जिस पर पीड़िता ने सहमति दी। लेकिन जब कार में बैठने लगे तो उसके जेठ युनुस ने कहा तू कहां बैठ रही है, तुझे तो इरफान तीन तलाक देगा। इसके बाद इरफान व जेठ युनुस ने षड्यंत्र रचा, इरफान ने कोर्ट परिसर में ही पीड़िता को तीन तलाक दे दिया।
पीड़िता की रिपोर्ट पर सदर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 3/4 मुस्लिम महिला अधिकारी 2019 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच एएसआई राकेश कुमार कर रहे हैं।
RELATED ARTICLES
16 January 2026 03:07 PM
