07 May 2021 11:57 AM
-रोशन बाफना की रिपोर्ट
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। विभिन्न प्रतिबंधों के बाद भी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोज 700 से 1000 तक नये पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। इसके अतिरिक्त छुपे हुए पॉजिटिव का आंकड़ा भी बड़ा है। कुछ ऐसा ही आंकड़ा मौतों का है। अधिकारिक रूप से रोज 5-7 मौतें हो रही है। बावजूद इसके लोग समझने का नाम नहीं ले रहे। आज सुबह ही गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए युवाओं में उत्साह के साथ नासमझी का नजारा देखा गया। हमारे पाठक ने इस खौफनाक दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया। इस तरह की भीड़ कोरोना को बढ़ावा दे रही है। ख़बरमंडी न्यूज़ ने कोरोना संक्रमण फैलने के बड़े कारणों के बारे में पड़ताल की। पड़ताल में 7 तरह के स्थान चिन्हित हुए जहां हर रोज कोरोना का आदान प्रदान होता है। इनमें सबसे बड़ा पॉइंट बाजार है। सरकारी छूट के अनुसार सुबह 6 से 11 बजे तक सब्जी, फल, दूध, किराणा की दुकानें खोली जा रही है। बाजारों में भीड़ अनियंत्रित है। भीड़ प्रबंधन में प्रशासन व पुलिस भी नाकाम साबित हो रही है। आमजन समझने और मानने को तैयार नहीं है। यही हालात शाम के समय दूध की दुकानों पर होते हैं। यह वो समय है जब कोरोना से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। दूसरा पॉइंट विवाह स्थल है, जहां से कोरोना खूब फैला है। हालांकि लॉक डाउन आदेश के बाद अब विवाह समारोह बैन हो गए हैं। ऐसे में ये खतरा लगभग खत्म हो जाएगा।
तीसरा बड़ा पॉइंट कोरोना जांच स्थल है। यहां पॉजिटिव नेगेटिव दोनों तरह के लोग होते हैं। सामाजिक दूरी व नियमों की पूरी पालना ना होने से कोरोना नेगेटिव भी यहां से संक्रमण लेकर घर जाता है। चौथा पॉइंट वैक्सीनेशन स्थल है। लगभग हर वैक्सीनेशन स्थल पर भीड़ का प्रबंधन संभव नहीं हो पा रहा है। हालांकि चिकित्सक भीड़ ना करने के लिए चिल्लाते रहते हैं मगर आमजन सुना अनसुना कर देता है। इसी तरह चिंरजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन हेतु ई मित्रों पर भी भीड़ हावी है। छोटे स्थान पर कुछ ग्राहक भी भीड़ बन जाते हैं। यहां भी कहीं ना कहीं संक्रमण फैल रहा है। वहीं पीबीएम अस्पताल के वार्डों से लेकर प्राइवेट अस्पतालों तक कहीं ना कहीं कोरोना को फैलने का मौका दिया जा रहा है। 7वां बड़ा कारण गपशप(हथाई) भी है। परकोटे व उसके आसपास के क्षेत्र में हथाई से कोरोना फैल रहा है। रात 12-1 बजे तक भी इस क्षेत्र में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती है।
बता दें कि एक तरफ बंद की वजह अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है, दूसरी तरफ भीड़ का मैनैजमेंट प्रभावी तरीके से नहीं हो पा रहा है। आमजन भी सब्जी और दूध के बहाने घूमने को निकल रहा है। अगर सब्जी की दुकानों को दूर दूर कर दिया जाए तब भी काफी हद तक भीड़ नियंत्रित हो सकती है। लेकिन फड़ बाजार, कोटगेट, बड़ा बाजार, बैदों का चौक आदि क्षेत्रों में हालात चिंताजनक है। बाजारों में किराणा की दुकानें ए बी सी सिस्टम से खुलवाई जाए, तब भी ग्राहक व दुकानदार दोनों का काम निकल सकता है।
बता दें कि अगर इन सात पॉइंट्स पर हो रही भीड़ के प्रबंधन पर ध्यान नहीं दिया गया तो कोरोना पर विजय लंबी हो जाएगी।
RELATED ARTICLES
16 July 2024 01:58 AM