29 December 2020 12:03 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना काल में रोजगार की कमी से जूझ रहे युवाओं के लिए यह एक अच्छा अवसर हो सकता है। विशेषतौर पर जो युवा दसवीं पास ही है। 10वीं पास लोगों के लिए डाक विभाग में वैकेंसी (India Post Recruitment) निकली है। भारतीय डाक विभाग के तहत गुजरात और कर्नाटक पोस्टल सर्कल में कई पदों पर भर्तियां हो रही हैं। आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर लें। आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2021 है। वहीं आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे हैं। यहां पर कुल 4269 पदों के लिए भर्तियां हो रही हैं। वहीं रजिस्ट्रेशन और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2021 है।
योग्यता
उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास (10th Pass) होना जरूरी है। साथ ही गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया हो) में उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार को कम से कम 10वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है।
सैलरी
टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे / स्तर 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
BPM - 12,000 रु
एबीपीएम / डाक सेवक- 10,000रु
टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे / स्तर 2 के लिए न्यूनतम TRCA
BPM – 14,500 रु
एबीपीएम / डाक सेवक - 12,000 रु
ऐसे करें आवेदन
ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों पर आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। वहां जारी की गई नोटिफिकेशन पर क्लिक कर देखें। विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए सर्च बार में https://indiapostgdsonline.in/gdsonlinec3p4 पेस्ट करें।
RELATED ARTICLES
22 February 2021 10:14 PM
