03 February 2022 10:04 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। दाऊजी रोड़ पर रास्ता रोककर लूट करने का मामला सामने आई है। घटना गुरुवार रात आठ बजे की है। कोतवाली पुलिस ने वारदात के कुछ ही देर में दोनों लुटेरों को दबोच लिया है।
जानकारी के अनुसार मौसिन व उसका साथी बाइक पर दाऊजी रोड़ से गुजर रहे थे। तभी मदीना मस्जिद क्षेत्र निवासी शेरखान व सर्वोदय बस्ती निवासी अल्ताफ ने हाथ देकर रुकने का इशारा किया। परिवादी मौसिन ने जैसे ही बाइक रोकी, आरोपी उसे उतारकर सड़क किनारे ले गए। जहां लाठी के जोर पर मौसिन की जेब में पड़े 6 हजार रुपए लूट लिए।
घटना के दस मिनट बाद ही कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह, एएसआई राकेश, कांस्टेबल चंद्रप्रकाश, लाभूराम आदि मौके पर पहुंच गए। आरोपी पैदल थे, ऐसे में पास की गलियों में ही छिप गए थे। कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह के अनुसार घटना के कुछ देर बाद ही दोनों को दबोच लिया गया। मौसिन के साथी ने एक आरोपी को पहचान लिया था। इस वजह से दोनों जल्दी ही हाथ लग गए।
ख़बर लिखने तक पुलिस कार्यवाही पूरी कर रही थी।
RELATED ARTICLES
25 October 2020 07:04 PM