27 March 2020 10:25 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना इमरजेंसी ने बहुत सारे लोगों को दूर-दराज गांवों-शहरों में अटका दिया। जो जहां था वहीं रह गया तो कुछ लौटने की कोशिशें कर रहे हैं। लेकिन कहते हैं ना कुछ ख़ास लोग ख़ास काम करने के लिए समय और स्थान नहीं देखते। ऐसे ही संवेदनशील इंसान हैं बीकानेर के यशपाल सिंह शेखावत। जो बीकानेर में अभिप्रेरणा नाम से कोचिंग संस्थान चलाते हैं। भले ही बीकानेर में यह अपने स्टूडेंट्स को लॉक डाउन की वजह से पढ़ा नहीं पा रहे हो, लेकिन जयपुर में अटके शेखावत ने वहां समस्या को बोझ बनाने की जगह लोगों की तकलीफ हल्का करने का काम शुरू कर दिया। शेखावत अपने मित्रों के साथ रोज जरूरत मंदों को भोजन खिलाने का काम कर रहे हैं। रोज जरूरतमंदों तक भोजन ले जाते हैं तथा वहां पर एक एक व्यक्ति को अपने हाथों से भोजन देते हैं। यह काम लॉक डाउन तक जारी रहेगा। इस नेक काम में उनके मित्र पार्षद प्रत्याशी दिनेश सिंह, विक्रांत सिंह व गुंजन सिंह भी उनका पूरा साथ दे रहे हैं।
RELATED ARTICLES
        				26 September 2023 01:56 PM
          
 
          