19 September 2020 09:20 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नशे की जद में जो एक बार आ गया तो समझो वह अपाहिज हो गया। डोडा एक ऐसा ही खतरनाक नशा है जिस पर सरकार ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है। लेकिन पैसे कमाने के लालच में इसकी खूब तस्करी की जा रही है। नाल पुलिस ने आज एक ऐसे तस्कर गिरोह को दबोचा है जिन्होंने न पकड़े जाने की सॉलिड व्यवस्था कर रखी थी। थानाधिकारी विक्रम सिंह ने शक के आधार पर बाईपास पर कार रुकवाई। जब आरोपियों को कागज दिखाने का इशारा किया तो कार का शीशा नहीं नीचे किया। उन्हें कहा गया कि पीछे वाला शीशा खोलो तो कहा सारे शीशे खराब है।
विक्रम सिंह को बात समझते देर ना लगी और आरोपियों को दबोचकर सारे शीशे उतरवाए। शीशे निकालने पर पैकेट दिखे। डोडा के चूरे के ये पैकेट शीशे के रास्ते दरवाजों के बीच छिपा रखे थे। इसके अलावा बोनट में भी पैकेट मिले। पुलिस ने 18 किलो डोडा सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान भटिंडा निवासी गुरदत्ता सिंह, निर्मल सिंह व जगवीर सिंह के रूप में हुई है। आरोपी यह माल फलौदी से लाए थे तथा भटिंडा ले जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
RELATED ARTICLES
17 September 2023 02:29 PM
09 May 2020 08:59 PM