03 February 2021 02:15 PM

-रोशन बाफना
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीती रात रांगड़ी चौक में हुए छीना झपटी प्रकरण के बाद एक बार फिर तकनीकी सुविधाओं की कमी खली। इस प्रकरण से जुड़े सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिले तो सही लेकिन अंधेरा होने की वजह से फुटेज साफ नहीं आए। वहीं संदिग्धों के नकाबपोश होने के कारण भी पहचान मुश्किल हो रही है। देर रात तक पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही। वहीं रात को शुरू हुई पूछताछ भी जारी है। लेकिन सफलता नहीं मिल पाई है। अगर सीसीटीवी फुटेज साफ होते तो अपराधियों को पकड़ना आसान हो जाता है। उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले बीकानेर के मुख्य बाजारों व मार्गों पर पर्याप्त नाइट विजन सीसीटीवी कैमरों व रोशनी का अभाव लुटेरों, स्नैचरों सहित अन्य अपराधियों का काम आसान कर देता है। वहीं जब भी वारदातें होती हैं तो पुलिस की मुश्किलें बढ़ जाती है। पुलिस के बिजी शेड्यूल को देखते हुए हाईटेक युग के अनुरूप सुविधाएं मुहैया ही नहीं है। परिणाम यह होता है कि प्रकरण लंबित हो जाते हैं। जबकि सभी मुख्य मार्गो को रोशनी व कैमरों की दृष्टि से हाईटैक कर दिया जाए तो अपराधियों को दबोचना आसाना हो जाएगा। पुलिस और अधिक काम भी कर पाएगी।
बता दें कि फड़बाजार से दुकान बंद कर घर की तरफ लौट रहे नर्सिंग दास अग्रवाल के साथ यह घटना हुई। अग्रवाल मोटरसाइकिल पर सवार थे, रांगड़ी चौक क्रॉस करते समय बराबर चल रहे मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने थैला छीना और फरार हो गए। अग्रवाल ने बैग में चालीस हजार रुपए नकदी व गोदाम की चाबियां होने की बात कही है। पुलिस ने दो बैग स्नैचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि जल्द ही दोनों बैग स्नैचर को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस टीमें लगातार काम कर रही है।
RELATED ARTICLES
07 December 2021 08:38 PM
