14 August 2020 10:49 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अपने से कम्र के कुंआरे लड़के से तलाकशुदा औरत को प्रेम करना भारी पड़ गया। मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र का है। 32 वर्षीय तलाकशुदा ने पुलिस को बताया है कि अंत्योदय नगर निवासी 25 वर्षीय सूरज पारीक ने उससे शादी का वादा किया। इसके बाद इस वादे की आड़ में वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। घटनाक्रम 1 जनवरी 2019 से 27 जुलाई 2020 तक चला। इस दौरान पीड़िता गर्भवती हुई तो आरोपी ने गोलियां देकर गर्भ भी गिरवा दिया। गंगाशहर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि आरोपी करीब 8-10 दिनों से पीड़िता से मिल नहीं रहा है। वहीं आरोप है कि आरोपी व उसके परिजनों ने शादी की बात से इंकार कर दिया है। पीड़िता तलाकशुदा है व दो बच्चों की मां है। वहीं आरोपी उससे सात साल छोटा है व कुंआरा है। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा 376(2)(एन), 312 व 120 भी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी के माता-पिता सहित रामकिशन, आकाश व जितेंद्र पर भी बात से मुकरने का आरोप है। मामले की जांच थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज करेंगे। मामले की पूरी हकीकत जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।
RELATED ARTICLES
25 January 2026 09:47 AM
05 July 2023 10:20 PM
