03 September 2020 02:37 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गुरूवार की पहली ही रिपोर्ट में कोरोना ने शतक लगा दिया है। अभी आई रिपोर्ट में एक साथ 104 पॉजिटिव आए हैं। ये पॉजिटिव शीतला गेट, जेएनवीसी, अलाय नगर, सुदर्शन गेट, रानीसर, बीकाजी हाउस, सादुल गंज, बांद्रा बास, वेटरनरी कॉलेज के पास, रानी बाजार, सिटी कोतवाली, बैगानी चौक, लखोटिया चौक, रामपुरा बस्ती, कोचरों का चौक, बिस्सा चौक, पुष्करणा स्टेडियम, रजनी हॉस्पिटल के पास, चौखुंटी फाटक, दाऊजी रोड़, पारीक चौक, सर्वोदय बस्ती, वैद्य मघाराम कॉलोनी, कोठारी अस्पताल, पाबू बारी, भगवानपुरा बस्ती, संस्कृत कॉलेज, के जी कॉम्प्लेक्स, जवाहर नगर, छिंपो का मोहल्ला, भट्टड़ों का चौक, गोगागेट पशुचिकित्सालय के सामने, नत्थूसर गेट, बेनीसर बारी, धरनीधर, दम्माणी चौक, महंत जी का डेरा,नयाशहर थाना, तिलक नगर, दम्माणी चौक, पुरानी गिन्नाणी, चोपड़ा बाड़ी भैरव मंदिर के पास, सिपाणी मोहल्ला पुरानी लाइन, अमरपुरा बास भीनासर, ब्राह्मणों का मोहल्ला नोखा रोड़, गोपेश्वर बस्ती, सीताराम भवन, भुट्टों का चौराहा, रोड़वेज बस डिपो, राजीव नगर, सर्वोदय बस्ती व फड़ बाजार से हैं।
RELATED ARTICLES