27 February 2020 06:20 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
मामला दर्ज, खाल बरामद
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। वन विभाग के कर्मचारी द्वारा हिरण व खरगोश का मांस पकाकर खाने का मामला उजागर हुआ है। मामला चुरू के छापर थाना क्षेत्र का है। सुरवास के विष्णु धाम निवासी आचार्य रघुवर दयाल ने ताल छापर अभ्यारण्य के बैलदार भैराराम नायक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि बैलदार अपने क्वार्टर में खरगोश व हिरण का मांस पका रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने अभयारण्य से हिरण की खाल बरामद की है। मामले की जांच थानाधिकारी छापर कर रहे हैं।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          