19 November 2023 04:53 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में ड्यूटी करने जा रहे छ: पुलिसकर्मियों की मृत्यु से राजस्थान पुलिस में शोक छा गया है। हादसा आज अल-सुबह चुरू के सुजानगढ़ में हुआ। नागौर पुलिस के अनुसार रविवार सुबह सुजानगढ़ के सदर थाना क्षेत्र के कानूता में जायलो गाड़ी खड़े ट्रक में जा घुसी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पांच पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक की मृत्यु दौराने ईलाज हो गई। वहीं सातवें पुलिसकर्मी का ईलाज जोधपुर में चल रहा है।
नागौर पुलिस के अनुसार दुर्घटना में बासनी सैजा पुलिस थाना गोटन, नागौर हाल एएसआई खींवसर, नागौर निवासी 57 वर्षीय एएसआई रामचंद्र पुत्र गुदाराम मेघवाल, हर ढ़ाणी थाना खेड़ापा, जोधपुर ग्रामीण हाल कांस्टेबल 832 खींवसर थाना, नागौर निवासी 35 वर्षीय कुंभाराम पुत्र हीराराम जाट, श्रीदौलतपुरा पुलिस थाना निवाई, टोंक हाल कांस्टेबल 1218 पुलिस थाना खींवसर नागौर निवासी 34 वर्षीय सुरेश पुत्र प्रभुराम मीणा, जारोड़ा खुर्द पुलिस थाना मेड़तारोड़ नागौर हाल कांस्टेबल 1496 पुलिस थाना खींवसर नागौर निवासी 33 वर्षीय थानाराम पुत्र मुगनाराम मेघवाल, मौकाला पुलिस थाना गोटन, नागौर हाल कांस्टेबल 1393 पुलिस थाना खींवसर नागौर निवासी 39 वर्षीय सुखराम पुत्र तुलछाराम जाट व लवेरा कलां पुलिस थाना खेड़ापा, जोधपुर हाल कांस्टेबल 1359 महिला थाना, नागौर निवासी 35 वर्षीय महेंद्र राम पुत्र भगवाना राम मेघवाल की मृत्यु हुई है। इनमें से कांस्टेबल सुखराम ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। पुलिस के अनुसार खींवसर थाने का हैड कांस्टेबल सुखराम खोजा गंभीर है। उसे जोधपुर रैफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि एएसआई रामचंद्र सहित सातों पुलिसकर्मी पर्सनल जायलो गाड़ी से झुंझुनू के लिए रवाना हुए थे। इससे पहले शनिवार को नागौर में पीएम मोदी की विजिट में ड्यूटी की थी। अल-सुबह कानूता में सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसे। दुर्घटना के पीछे कारण स्पष्ट नहीं है। सूचना यह भी है कि अचानक नील गाय आने से बेलेंस बिगड़ा और पुलिसकर्मियों की गाड़ी ट्रक में जा घुसी। इसके अतिरिक्त झपकी आना भी एक कारण हो सकता है। विदित रहे कि ट्रक चालक अक्सर सुबह के समय सड़क किनारे ट्रक खड़े करके चले जाते हैं। इस वजह से सर्दियों में अक्सर हादसे होते हैं। कोहरे व अंधकार में वाहन चालकों को खड़े ट्रक नहीं दिखते और वह उसमें जा घुसते हैं।
दुखद घटना से नागौर पुलिस स्तब्ध हैं। सभी को नागौर पुलिस ने अंतिम सलामी दी। वहीं जैर ईलाज हैड कांस्टेबल सुखराम के लिए दुआएं मांगी जा रही है।
RELATED ARTICLES
16 January 2026 03:07 PM
16 February 2021 11:54 PM
