09 June 2025 06:02 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मानव जाति को पशुवत बनाकर तबाह कर देने वाला नशा बीकानेर में लगातार आ रहा है। वहीं पुलिस भी निरंतर नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। डीएसटी व हदां पुलिस ने मिलकर नशा तस्करी के गढ़ से आए दो सौदागरों को धर दबोचा है। आरोपियों से 106.50 ग्राम स्मैक व पल्सर मोटरसाइकिल जब्त की गई है। हदां थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपियों की पहचान हिण्डालगोल, फलौदी निवासी 30 वर्षीय इलयास पुत्र मोहम्मद खां कल्लर व 54 मस्जिद की ढ़ाणिया जोड़ हिण्डालगोल निवासी 32 वर्षीय उमर फारुख पुत्र लालद्दीन कल्लर के रूप में हुई है।
आरोपी हिण्डालगोल के असलम से स्मैक खरीदकर लाए थे। वहीं बीकानेर शहर में किसी तस्कर को सप्लाई देने वाले थे। पुलिस बीकानेर सिटी के खरीददार के नाम की अभी पुष्टि कर रही है। इस सौदेबाजी का लिंक भुट्टों के बास से होने की आशंका है। दोनों आरोपी जिस असलम से यह स्मैक खरीदकर लाए थे, उसके खिलाफ पहले से तीन मुकदमें दर्ज बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच कोलायत थानाधिकारी लखवीर सिंह को दी गई है। बता दें कि हिण्डालगोल फलौदी का वह गांव है जो नशा तस्करी का गढ़ है।
उल्लेखनीय है कि कार्रवाई करने वाली टीम उनि ओमप्रकाश व एएसआई रामकरण सिंह मय टीम में हैड कांस्टेबल प्रकाशचंद, कांस्टेबल मांगीलाल, कांस्टेबल रामसिंह, कांस्टेबल सुखवीर, हैड कांस्टेबल कानदान, कांस्टेबल कर्णपाल सिंह, कांस्टेबल गणेशाराम व डीआर राजेंद्र शामिल थे। डीएसटी के हैड कांस्टेबल कानदान 233 की विशेष भूमिका रही।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 12:30 PM
29 April 2020 03:11 PM