08 August 2020 05:56 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। शनिवार को कोरोना का प्रकोप जारी है। आज दो रिपोर्ट्स में अब तक 87 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। पहली रिपोर्ट में 6 और अब 81 पॉजिटिव आए हैं। चिंताजनक बात यह है कि इन 87 में से 29 मरीजों की उम्र चालीस पार है। इनमें अधिकतर पचास पार के हैं। इन रिपोर्ट्स में रेलवे का टिकट चैकिंग स्टाफ भी पॉजिटिव आ चुका है। आए ये पॉजिटिव रेलवे, खारा की शांति इंडस्ट्रीज, देशनोक के सारडा चौक, कातेला बास, सियावातों का बास, वार्ड नंबर 4 व कुम्हारों का बास, बीछवाल कोटक महिंद्रा बैंक, इंडियन बोटिंग प्लांट बीछवाल, श्रीडूंगरगढ़ के घूमचक्कर, कालूबास, मोमासर, बीकानेर के पाबू बारी, रानीसर बास, नगर निगम, हनुमान हत्था, माजिसा बारी, मुरलीधर नगर, किराडू बगीची के पास, रत्ताणी व्यास चौक, महानंदजी मंदिर, करमीसर, भट्टड़ों का चौक, नत्थूसर बास, छिंपा मस्जिद, रघुनाथसर कुंआ, लारीबाई पार्क, लल्लाणी व्यास, जस्सूसर गेट, डागा चौक, ओल्ड पीजी गर्ल्स हॉस्टल, जिन्ना रोड़, श्याम वाटिका गंगाशहर, महावतपुरा, लक्की मॉडल स्कूल के पास, रानी बाज़ार, गोपेश्वर बस्ती, डूडी पेट्रोल पंप के पीछे, बागड़ी मोहल्ला, गोगागेट के पास, आचार्य चौक, पूगल रोड़, गोलछा मोहल्ला, लूणकरणसर, सादुल कॉलोनी व बीएसएफ कैंप से हैं। बता दें कि इनमें सर्वाधिक देशनोक, श्रीडूंगरगढ़, मुरलीधर व रानी बाज़ार के हैं।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
