12 January 2021 10:59 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में मां-बाप की क्रूरता की पराकाष्ठा का मामला सामने आया है। क्रूरता इतनी जो मां-बाप के दर्जे को कलंकित कर देगी तो वहीं सुनने वालों की रूह कांप जाएगी। गनिमत रही कि श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए त्वरित कार्यवाही कर नवजात की जान बचा ली। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि लोडेरा गांव में श्रवण राम मेघवाल के घर की बाड़ के पास एक नवजात शिशु लावारिस पड़ा है। सूचना पर थानाधिकारी वेदपाल तुरंत जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नवजात को तुरंत एक कंबल में लपेटा और एंबुलेंस में सीएचसी पहुंचाया। एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देशानुसार तत्काल कार्यवाही करते हुए विशेषज्ञ चिकित्सक से इलाज करवाया गया। लावारिस नवजात अब स्वस्थ है। उसको डॉक्टरी देख रेख में रखा गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि जिस बाड़ पर बच्चा मिला वह बाड़ गांव के आम रास्ते पर है। अनुमान है कि रात को ही अज्ञात व्यक्ति बच्चा यहां छोड़ गया।
उल्लेखनीय है कि कड़ाके की सर्दी के बीच जब लोग लावारिसों को भी सहारा देते हैं, अपने बच्चे को इस तरह आधी रात को लावारिस छोड़ जाना क्रूरता की इंतेहा है। आशंका है कि बच्चा किसी की अवैध संतान हो।
RELATED ARTICLES
22 November 2020 11:33 PM