13 April 2022 10:49 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। इंस्टाग्राम पर आकर धर्म विशेष की महिलाओं से बलात्कार करने व धर्म विशेष के लोगों को मारने के लिए भड़काऊ टिप्पणी कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले समाज कंटक को अब असम की गुवाहाटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि भुट्टों का चौराहा निवासी नदीम ने कुछ दिन पूर्व इंस्टाग्राम पर चल रहे एक लाइव चैट कार्यक्रम में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। वीडियो वायरल हुआ तो सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने लगा। शिकायत पर नयाशहर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे बीछवाल जेल भेज दिया गया। अब इसी मामले में गुवाहाटी पुलिस ने प्रॉडक्शन वारंट पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। असम पुलिस ने उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था। आज उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
चारण के अनुसार जिस लाइव चैट कार्यक्रम में नदीम ने अपमानजनक व भड़काऊ बातें कहीं, उस कार्यक्रम की होस्ट युवती असम की बताई जा रही है। बता दें कि धर्म, जाति व संप्रदाय विशेष पर अपमानजनक व भड़काऊ बातें कहना या लिखना गैर जमानती अपराध है। ऐसा करने पर आरोपी को जेल भुगतनी पड़ सकती है।
RELATED ARTICLES
19 October 2020 09:00 PM
