05 May 2020 05:54 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पीबीएम की महिला सफाईकर्मियों को प्रताड़ित करने के मामले में अब कंपनी सुपरवाइजर के नीचे काम करने वाले प्रदीप की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। प्रदीप ने रामगोपाल ब्राह्मण, मनोज, हेतराम, सुगना बाई, आशाबाई, मनीषा व डिंपल उर्फ संगीता के खिलाफ मारपीट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा करवाया गया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि इन कार्मिकों ने कोरोना के सुपर स्पेशलिटी सेंटर में ड्यूटी लगाने पर उससे मारपीट, गाली-गलौच करते हुए पंद्रह सौ रूपए छीन लिए। पुलिस ने क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी ओर पीड़ित सफाईकर्मी महिलाओं ने सोमवार को ही प्रदीप व विभोर द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने आदि की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पीबीएम अधीक्षक को ज्ञापन दिया था। वहीं दो दिन पहले प्रदीप व विभोर गुप्ता पर छेड़छाड़ सहित कार्यस्थल पर प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अधिवक्ता अनिल सोनी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी विशाखा गाइडलाइन के अनुसार कार्यस्थल पर महिलाओं से दुर्व्यवहार दंडनीय अपराध है, ऐसे मामलों में पीड़िता को सिविल व क्रिमिनल दोनों ही तरह के मुकदमें करवाने का अधिकार है। ऐसे में कार्यस्थल पर महिला से उत्पीड़न करने के इस मामले में पुलिस को सही जांच करनी चाहिए।
RELATED ARTICLES
26 September 2023 01:56 PM