18 January 2023 09:18 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। हाल ही में एनएसडीएल के ट्रेनर के रूप में चयनित चंद्रकला ब्रोकिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर संदीप सुराणा के नाम आज एक और उपलब्धि जुड़ गई है। सुराणा ने आज रेलवे पुलिस व कर्मचारियों को शेयर बाजार में काम करने की ट्रेनिंग दी। एनएसडीएल के ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत बीकानेर डीआरएम कार्यालय के सभागार में यह ट्रेनिंग सेशन आयोजित हुआ। इस ट्रेनिंग सेशन में उच्च स्तर के अफसरों से लेकर कर्मचारियों तक सभी सम्मिलित हुए।
चंद्रकला ब्रोकिंग के डायरेक्ट सुमति सुराणा ने बताया कि संदीप सुराणा शेयर बाजार के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखते हैं। उनकी क्षमताएं देखकर ही एनएसडीएल ने उन्हें बतौर ट्रेनर चुना। सुराणा ने कहा कि शेयर बाजार में काम करके पैसे तो सभी कमाना चाहते हैं, मगर ज्ञान के अभाव में कमा नहीं पाते। संदीप सुराणा शेयर बाजार में काम करने के इच्छुक लोगों को फंडामेंटल व तकनीकी रूप से प्रशिक्षित करते रहते हैं।


RELATED ARTICLES
12 March 2023 05:45 PM
