09 May 2020 08:59 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। लॉक-डाउन को बेहतरीन बनाना कोई चुरू एसपी से सीखे। ड्यूटी के साथ वक्त की नजाकत समझते हुए बड़े ही बेहतरीन तरीके से आमजन में उत्साह कायम रखने की श्रृंखला में अब प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर को फेसबुक के माध्यम से लाइव लाया जा रहा है। 10 मई रविवार शाम 6 बजे कैलाश चुरू पुलिस के फेसबुक पेज़ से लाइव होंगे। दुनियाभर में एकलव्य कहलाने वाले इस सूफी गायक के बारे में दिलचस्प है कि इसकी कहानी अंधेरे से उजाले की ओर प्रवृत करने की सीख देती है। बताया जा रहा है कि यूपी के मेरठ में जन्में इस गायक ने असफलता की निराशा से जूझते हुए हार मानकर आत्महत्या का विचार भी किया। फिर खुद ही अपनी आशावादी सोच के साथ उठ खड़े हुए और आज बॉलीवुड में अपनी एक अलग और ऊंची पहचान रखते हैं। अगर आप भी कैलाश खेर से कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो चुरू पुलिस के वाट्सअप नंबर 8769629944 पर रविवार सुबह दस बजे तक अपने सवाल भेज सकते हैं। बता दें कि कैलाश खेर पद्मश्री से सम्मानित हैं तथा देश में आध्यात्मिक संगीत का शिखर है।
RELATED ARTICLES
17 September 2023 02:29 PM